इंस्टाग्राम से आया ‘थम’ सिग्नल, चाकू की नोंक पर 10 लाख की लूट! मास्टरमाइंड निकला नाबालिग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक दिल दहला देने वाली लूट की वारदात को अंजाम दिया गया — और इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड निकला महज 17 साल का लड़का, जो खुद पीड़ित व्यापारी की दुकान में काम करता था।
कैसे रची गई लूट की स्क्रिप्ट?
नाबालिग ने 17 दिन पहले लूट की योजना बनाई थी। 6 सितंबर की रात 9:15 बजे जब व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल स्कूटी से रकम लेकर घर लौट रहे थे, तभी इंस्टाग्राम पर ‘थम’ का सिग्नल भेजा गया — मतलब ‘अब समय है’। इसके बाद दो नकाबपोश युवकों ने चाकू की नोंक पर बैग लूट लिया।
लूट के बाद गड्ढा बना तिजोरी
वारदात के बाद आरोपी अमोरा गांव पहुंचे और 10 लाख 44 हजार की रकम एक गड्ढे में गाड़ दी। पुलिस ने सटीक जांच और मोबाइल ट्रेसिंग से तीन आरोपियों को धर दबोचा — जिनमें नाबालिग मास्टरमाइंड, नितेश पंडित (21) और मुकेश सूर्यवंशी (19) शामिल हैं। चौथा आरोपी चंदन सूर्यवंशी फरार है।
सीसीटीवी और कॉल रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा
पुलिस को शक तब हुआ जब घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्डिंग से पता चला कि घटना के समय नाबालिग लगातार मोबाइल पर था। जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने सब कुछ कबूल कर लिया।
पुराने केस में भी था हाथ
जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी 18 जुलाई को एक शराब दुकान में 2.40 लाख की चोरी कर चुके हैं। उस मामले में भी 66 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
अदालत का फैसला
तीनों के खिलाफ लूट, आपराधिक साजिश और चोरी जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है। नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह और बाकी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है।




