भारत की सबसे महंगी फिल्म कल्कि 2898 एडी की कहानी

कल्कि 2898 एडी साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म, कल्कि 2898 एडी इस साल की,बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। तेलुगु फिल्म निर्माता नाग अश्विन ने बताया कि,फिल्म की शुरुआत महाभारत काल से होती है, और 2898 में खत्म होती है। यदि हम 2898 ईस्वी से 6000 वर्ष पीछे जाएं तो हम 3102 ईसा पूर्व पहुंचेंगे, जब कृष्ण का अंतिम अवतार हुआ था। वहां मौजूद दुनिया को दिखाने की कोशिश कि गई हैं। कल्कि 2898 एडी एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जो हिंदू पौराणिक कथाओं पर आधारित है। यह फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है। यह फ़िल्म गिरफ्तार के बाद कमल और अमिताभ की एक साथ पहली फ़िल्म होगी। इसमें अमिताभ नायक जबकि कमल हसन खलनायक के किरदार में रहेंगे। कल्कि 2898 एडी 9 मई 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हिंदी के अलावा यह फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज होगी।