अरपा नदी में अवैध रेत उत्खनन पर सख्ती, 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वन संपदा की सुरक्षा को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गई है। वन विकास निगम द्वारा अवैध कटाई, अतिक्रमण और अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार निगरानी और गश्त की जा रही है। दिन-रात चल रहे इस अभियान का असर अब साफ दिखाई देने लगा है।
इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के कोटा परियोजना मंडल की टीम ने अरपा नदी से अवैध रेत उत्खनन करते हुए बड़ी कार्रवाई की। कलमीटार बीट के कक्ष क्रमांक पी-1586 में गश्त के दौरान 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मौके पर पकड़ा गया, जिनमें करीब 11 घन मीटर अवैध रेत भरी हुई थी। सभी वाहनों को जब्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1ख) के तहत वन अपराध दर्ज किया गया है। मामले में प्रकरण क्रमांक 87/18 बनाकर वाहनों के राजसात की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि कई बार वाहन मालिक पहचान छिपाने के लिए नंबर प्लेट हटा देते हैं, लेकिन चेसिस नंबर के आधार पर परिवहन विभाग से मालिक की जानकारी हासिल कर ली जाती है। यह अभियान क्षेत्रीय और परियोजना स्तर के अधिकारियों के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया, जिसमें वन विभाग की पूरी टीम शामिल रही।
वन अपराध पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई के लिए निगम प्रबंधन ने टीम की सराहना की है और सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आगे भी इसी तरह सतर्कता और प्रभावी कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। वन सुरक्षा और संवर्धन में बेहतर योगदान देने वाले अधिकारियों का उल्लेख आगामी गोपनीय प्रतिवेदन में किए जाने की बात भी कही गई है।




