नवा रायपुर में तेज रफ्तार और नशे में ड्राइविंग पर कड़ी कार्रवाई, सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता जरूरी

रायपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. प्रशांत शुक्ला एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर के नेतृत्व में नवा रायपुर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
रात देर तक जारी इस अभियान के दौरान स्टेडियम टर्निंग और माना विमातनल तिराहा जैसे स्थानों पर तेज रफ्तार वाहन चालक और नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी गई। पुलिस ने 5 ऐसे चालकों को पकड़कर उनके खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत सख्त कार्रवाई की, जो नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे।
इसके अलावा 59 कारों और 6 मोटरसायकल चालकों को तेज रफ्तार में पकड़ा गया, जिनके खिलाफ ई-चालान जारी किए गए हैं। अभियान के तहत यातायात नियमों के उल्लंघन पर निरंतर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस की अपील
रायपुर के सभी नागरिकों से विशेष अनुरोध है कि नवा रायपुर के खाली रास्तों पर तेज गति से वाहन न चलाएं और नशे की हालत में ड्राइविंग करने से बचें। अनियंत्रित गति और नशे की वजह से कई युवा अपनी जान गंवा रहे हैं, जिसे केवल चालान भर से रोका नहीं जा सकता। इसके लिए आपकी अपनी समझदारी और यातायात नियमों का सख्ती से पालन अनिवार्य है।
साथ ही, मोटरसायकल चलाते समय हेलमेट पहनना न भूलें — यह न केवल आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि आपकी जान बचाने में भी कारगर साबित होता है। आइए, हम सभी मिलकर अपने और अपने शहर को सुरक्षित बनाएँ।