छत्तीसगढ़
कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने बढ़ेगी सख्ती,कलेक्टरों और अधिकारियों को निर्देश जारी
रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने सख्ती बरती जाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी निर्देश के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन ने भी निर्देश जारी किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने सभी विभागीय सचिवों,संभागायुक्त, कलेक्टरों और विभागाध्यक्षों को पत्र भेजा है। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी दिशानिर्देशों को भी संलग्न किया गया है। देश के विभिन्न भागों में आयोजित होने वाले उत्सवों और आयोजनों में लाखों लोगों के सम्मिलित होने के कारण कोरोना के मामलों में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है।