16 may headlines: कोरोना वायरस के जन्मदाता चीन से आगे निकला भारत, दूसरी सुर्खियां भी पढ़िए यहां

देश विदेश की वो खबरें जो सुर्खियां बन जाती हैं और उन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, आज यानी 16 मई की सुर्खियां ( 16 may headlines).
1. कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में हमने चीन को पीछे छोड़ा
नईदिल्ली, देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में हमने चीन को भी पीछे छोड़ दिया. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोनावायरस के 3736 नए मामले सामने आए. जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 85,784 हो गई है जबकि जबकि चीन में अबतक कुल 82933 लोग ही संक्रमित हैं.
2. यूपी के औरैया में दर्दनाक सड़क हादसा, घर लौट रहे 21 मजदूरों की मौत
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के औरैया में गांव लौट रहे मजदूरों से साथ भीषण हादसा हुआ है। यहां दो ट्रकों की टक्कर में 21 मजदूरों की मौत हो गई । जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है ट्रकों में सवार मजदूर दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे ।
3. राजधानी दिल्ली में सोमवार से मेट्रो और बस सेवा शुरू होंगी
नई दिल्ली, कोरोना संक्रमण की वजह से थमे मैट्रो के पहिए सोमवार को शुरू हो जाएंगे. देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार से मेट्रो और बस सेवा शुरू होने की संभावना है। इसको लेकर दिल्ली मैट्रो की ओर से एक एक्शन प्लान सरकार को भेज दिया है । केंद्र से मंजूरी मिलती है तो दिल्ली में मेट्रो-बस के साथ-साथ तमाम सार्वजनिक परिवहन को चलाने की छूट दी जा सकती है।
4. . दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 घंटे में सामने आए 99 हजार नए केस
नईदिल्ली, कोरोना महामारी दुनियाभर हर दिन नई रफ्तार से दुनिया में फैल रही है. 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 99,116 नए कोरोना के मामले सामने आए. मरने वाले लोगों की संख्या में भी 5,050 तक पहुंच गई है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 46 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से तीन लाख लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 17 लाख 55 हजार संक्रमण मुक्त भी हुए हैं.
विदेशी की सुर्खियां (16 may headlines)
5. भारत के साथ मिलकर चीन को सबक सिखाएगा अमेरिका
नईदिल्ली, कोरोना संक्रमण से जूझ रहे अमेरिका में चीन विरोधी गुस्सा चरम पर है । चीन द्वारा डाटा छुपाने और जांच में सहयोग न करने का आरोप लगातार लगा रहा है. वहीं अमेरिका भारत के साथ सैन्य संबंध को और बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की सुर्खियां (16 may headlines)
6. छत्तीसगढ़ में फिर मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव, 66 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या
रायपुर. शुक्रवार की शाम छत्तीसगढ़ में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसमें 5 मामले जांजगीर जिले के और 1 संक्रमित कोरिया जिले से है । राज्य में अब कारोना के एक्टिव केस की संख्या 10 हो चुकी है। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 66 हो गई है. इनमें से ठीक होने वालों की तादाद 56 है।
7. हर दिन हजारों की तादात में मजदूर कर रहे हैं वापसी
रायपुर, नागपुर, बैंगलुरू, हैदराबाद, सूरत, जैसे बड़े शहरों से हर दिन छत्तीसगढ़ हजारों की तादात में मजदूर छत्तीसगढ़ लॉट रहे हैं. इनके वापसी करने से एक तरफ जहां कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा है तो दूसरी तरफ रोजगार भी बड़ी चिंता का सबब है.
8. प्रवासी मजदूरों को लेकर भूपेश सरकार की दुर्भावना हैरत भरी – भाजपा
रायपुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी ने प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को अनुमति नहीं देने के लिए प्रदेश सरकार की आलोचना की है । विक्रम उसेण्डी ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के प्रति प्रदेश सरकार की यह दुर्भावना हैरत भरी है. क्योंकि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिनों पहले तक न केवल राजनीति की अपितु श्रमिकों की निःशुल्क वापसी के नाम पर केन्द्र सरकार के साथ सौदेबाजी जैसा कृत्य भी किया था ।
9. आकाशीय बिजली गिरने तीन की मौत
धमतरी, प्रदेश का मौसम अचानक बदलने से धमतरी में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना गोविंदपुर में हुई. जहां खेत में काम कर रहे बुजुर्ग पति-पत्नी तेज आंधी तूफान की वजह से खेत में बने कच्चे मकान में बैठे थे, तभी अचानक बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना भी धमतरी सिहावा के बरबांधा गांव की है, जहां एक महिला की मौत आकाशिय बिजली गिरने से हो गई.
10. संपत्ति कर चुकाने की आखिरी तारीख अब बढ़कर 31 मई हुई
रायपुर. राज्य के लोगों को संपत्ति करने जमा करने के लिए अब थोड़ा और वक्त मिलेगा । प्रदेश सरकार ने संपत्ति कर जमा करने के लिए लोगों को एक बार फिर से विशेष छूट दी है। कर जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 31 मई 2020 कर दिया गया है। इससे पहले संपत्ति कर जमा करने की तिथि 15 मई 2020 निर्धारित की गई थी।
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।