
सुकमा, 29 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। DRG और CRPF की संयुक्त टीम ने बीजापुर ऑपरेशन के तहत की गई मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।
भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
मुठभेड़ स्थल से AK-47, SLR, INSAS राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। इससे साफ है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
मुठभेड़ अभी भी जारी, सर्च ऑपरेशन तेज
सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच 29 मार्च की सुबह 8 बजे से लगातार फायरिंग जारी है। सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है और किसी भी नक्सली की मौजूदगी को खत्म करने के लिए अभियान जारी है।
दो जवान घायल, हालत स्थिर
इस मुठभेड़ में DRG के दो जवान घायल हो गए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि दोनों जवान खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
क्या था पूरा मामला?
28 मार्च को सुकमा जिले के थाना केरलापाल क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर DRG और CRPF की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकली थी। 29 मार्च की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए।
सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अब भी जारी है। विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी।