सुकमा : सडक़ निर्माण से गुस्साए नक्सलियों ने ठेकेदार कपूरचंद की हत्या की ली जिम्मेदारी

सुकमा : पिछले महीने हुए नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर में सडक़ निर्माण में जुटे ठेकेदार कपूरचंद राजपूत की हत्या की जि़म्मेदारी नक्सलियों ने ली है। नक्सलियो की कोंटा एरिया कमेटी ने पर्चा फेंका है जिसमें उन्होंने कहा है कि इलाके में हो रहे सडक़ निर्माण को लेकर उसकी हत्या की गई। नक्सलियों ने लिखा है कि ठेकेदार से 5-6 बार मुलाकात करके चेतावनी दी गई थी।
ये खबर भी पढ़ें – भिलाई : सर्पदंश से दंपत्ति की मौत
नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमाकी में नक्सलियों ने सडक़ निर्माण कार्य करा रहे एक ठेकेदार कपूरचंद राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद ठेकेदार की लाश को सुकमा के गोरगुंडा मार्ग से पुलिस ने बरामद किया था। इस घटना को नक्सलियों ने दोरनापाल से 6 किलोमीटर दूर चिंतलनार मार्ग पर अंजाम दिया था। घटनास्थल से सटे गोरगुंडा गांव के लोगों ने ठेकेदार की हत्या की सूचना पुलिस को दी थी।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=5cm1FEINx6o&t=8s
ग्रामीणों के मुताबिक सडक़ निर्माण कार्य कराने की वजह से वो लंबे समय से नक्सलियों के टारगेट पर थे। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अकबरपुर निवासी कपूरचंद राजपूत लंबे समय से दोरनापाल में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। वो यहीं से सडक़ निर्माण की ठेकेदारी करते थे।