
रायपुर, (Fourth Eye NEws) अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत , रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच , कान्यकुब्ज सभा व शिक्षा मंडल एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय विकलांग युवक युक्ति सामूहिक विवाह के इस आयोजन में 27 जोड़ों का विवाह आशीर्वाद भवन बैरन बाजार रायपुर में रविवार को संपन्न हुआ.
लगातार 13 वीं बार आयोजित सामूहिक विवाह में 27 जोड़ों का विवाह कराया गया छत्तीसगढ़ प्रांत विकलांग चेतना परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल एवं कार्यक्रम संयोजक घनश्याम पोद्दार ने बताया कि इस निशुल्क सामूहिक के मुख्य अतिथि के रूप में सत्यनारायण शर्मा( विधायक रायपुर ग्रामीण) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सीताराम अग्रवाल के अलावा कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र पांडे कान्यकुब्ज सभा एवं शिक्षा मंडल के सचिव संतोष दुबे विकलांग परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सचिन अग्रवाल प्रांतीय महामंत्री संतोष तिवारी राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल कार्यक्रम के सहसंयोजक श्रीमती अनुराधा दुबे सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष केपी सक्सेना मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अग्रवाल व सचिव कमल गुप्ता उपस्थित थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कान्यकुब्ज सभा व शिक्षा मंडल के अध्यक्ष अरुण शुक्ला ने किया ।
इससे पूर्व आर्य समाज के छत्तीसगढ़ प्रमुख आचार्य अंशु देव, आचार्य संजय एवं आचार्य मुकेश द्वारा अपने 25 सह आचार्य के सहित वैदिक रीति रिवाजों वह पूरे पारंपरिक परिधान में सजे विकलांग विवाह युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया ।
समारोह में अंतरजातीय विवाह भी हुए ।