छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंसुकमा
सुकमा : 4 किलो वजनी बारूदी सुरंग बरामद
सुकमा : पोलमपल्ली में सर्चिंग के दौरान बरामद 4 किलो वजनी आईईडी को मौके पर नष्ट कर दिया। माओवादियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जंगल से चार किलो का आईईडी प्लांट कर लगा दिया था। माओवादियों ने थाना से महज कुछ ही दूर 4 किलो का आईईडी बम प्लांट किया था। सर्चिंग पर निकली सीआरपीएफ 150 वीं वाहनी के जवानों ने आईईडी बरामद किया। जिसे बीडीएस टीम ने मौके पर डिफ्यूज कर दिया।