“ऑपरेशन राहुल”जीवन बचाने के लिए जाग रहा है ‘छत्तीसगढ़’,सीएम खुद कर रहे मॉनिटरिंग
छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के पिहरीद गांव में बोरवेल में गिरे 10 साल के राहुल को बाहर निकालने में करीब तीन दिन बाद भी कामयाबी नहीं मिली है । रविवार को बोर में रोबोट टेट्रा स्ट्रक्चर बनाकर बोर में उतारा गया था, लेकिन रोबोट बच्चे को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाया । बच्चे के सोने की वजह से आगे का रेस्क्यू ऑपरेशन टाल दिया गया था । सोमवार सुबह 5 बजे राहुल को केला और फ्रूटी दी गई। राहुल औद राहत के बीच महज 9 मीटर का फासला है । लेकिन इसके बीच एक चट्टान आ गई है, और राहुल का बचाने के लिए अब इस चट्टान की बाधा को पार करना होगा । बोरवेल के बगल में रविवार की शाम 50 फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा खोद गया । वहां से राहुल 9 मीटर दूर है । उस तक पहुंचने के लिए सुरंग की खुदाई भी शुरू हो गई, लेकिन बीच में बड़ी चट्टान आ गई। बताया जा रहा है कि अभी 10 फीट टनल खोदने का काम बाकी है । जिसमें कम से कम 5 घंटे से ज्यादा का वक्त लग जाएगा । बीच में चट्टान की वजह से रेस्क्यू टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। बाकी का काम छोटी ड्रिल मशीन और हाथी के खुदाई के जरिए किया जा रहा है।बड़ी ड्रिल मशीन का उपयोग भी नहीं किया जा रहा, क्योंकि इससे आसपास कंपन होने की संभावना है। इससे राहुल को परेशानी हो सकती है। रात के वक्त राहुल सो गया था। उसका कुछ मूवमेंट समझ नहीं आ रहा था। इस बीच सुबह करीब 5 बजे जब उसने मूवमेंट किया तो उसे खाने के लिए फ्रूटी और केले दिए गए। कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला कैमरे से खुद बच्चे की निगरानी कर रहे हैं। देर रात तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कलेक्टर से बातचीत करते रहे।रात करीब साढ़े बारह बजे सीएम न ट्वीट किया, हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, हमारी टीमों पर पूर्ण विश्वास रखते हुए आशा करते हैं कि सुबह सूर्योदय के साथ राहुल साहू का मुस्कुराता चेहरा हम सबके बीच होगा। हम होंगे कामयाब! वहीं सुबह करी 9 बजे कलेक्टर जिंतेंद्र शुक्ला की ओर से बताया गया है, कि इस अभियान में यह अच्छी बात है कि राहुल अभी एक्टिव है, हमारा भी रेस्क्यू चल रहा है। जो अभी 3 मीटर की दूरी में राहुल फसा हुआ है। लेकिन कठोर चट्टान की वजह से ही कुछ दिक्कत है। तो राहुल को बचाने का अभियान जरूर लंबा हो रहा, लेकिन पूरे प्रदेश की दुआओं का असर है, कि अभी तक बच्चा एक्टिव है, और जल्द उसके बाहर आने की उम्मीद है ।