बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
कॉमेडियन कपिल शर्मा से नाराजगी को लेकर सुनील ग्रोवर ने चौंकाने वाली बात कही

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई के चर्चे अब भी चल रही है . हाल ही में सुनील ग्रोवर से एक बार फिर कपिल शर्मा को लेकर सवाल पूछा गया, जिसका सुनील ग्रोवर ने बेहद सरलता से जवाब दिया.
सुनील ने एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा से नाराजगी को लेकर एक सवाल पूछा गया. इसपर उन्होंने कहा, “मैं कपिल से नाराज नहीं हो सकता.” जब उनसे इस बात की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया, “वे बेहद मज़ाकिया हैं और उनसे नाराज नहीं रहा जा सकता है.” इंटरव्यू के दौरान सुनील से कपिल की पसंदीदा चीज़ के बारे में भी पूछा गया. सुनील ने कहा, “मुझे कपिल की हाज़िर जवाबी बेहद पसंद है.”