सनी देओल की ‘गदर 2’ के बाद धमाकेदार वापसी, एक साथ पांच बड़ी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे तूफ़ान

‘गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद सनी देओल का सितारा और भी अधिक चमकने लगा है। फैंस अब उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर बेहद उत्साहित हैं। एक-के-बाद-एक बड़े प्रोजेक्ट्स की लाइन लग चुकी है—रामायण से लेकर बॉर्डर 2 तक, और ओटीटी रिलीज़ इक्का से लेकर एक्शन से भरपूर गबरू तक। आइए नजर डालते हैं सनी देओल की पावर-पैक अपकमिंग फिल्मों पर—
गबरू (Gabru)
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर ‘गबरू’ का दमदार पोस्टर शेयर करते हुए लिखा—
“पावर वो नहीं जो आप दिखाते हैं, बल्कि वो है जो आप करते हैं!”
यह फिल्म 13 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगी।
ये कहानी है हिम्मत, जमीर और दया की—सनी स्टाइल में!
रामायण – पार्ट 1 (Ramayana – Part 1)
नितेश तिवारी की मेगा फिल्म ‘रामायण’ पहले से ही सुर्खियों में है।
इसमें सनी भगवान हनुमान का किरदार निभा रहे हैं।
रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश जैसे कलाकार फिल्म में जान डालेंगे।
दिवाली 2026 पर ये फिल्म बड़े पर्दे पर एक भव्य विज़ुअल ट्रीट बनने वाली है।
लाहौर 1947 (Lahore 1947)
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित इस पीरियड ड्रामा में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा और शबाना आज़मी नजर आएंगी।
आमिर खान प्रोडक्शन के तहत बन रही यह फिल्म भारत-पाक बंटवारे की दर्दभरी कहानी पेश करेगी।
रिलीज़—2026
बॉर्डर 2 (Border 2)
1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ के बाद अब इसका बहुप्रतीक्षित सीक्वल आ रहा है—28 साल बाद।
सनी देओल के साथ होंगे दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, सोनम बाजवा और अहान शेट्टी।
रिलीज़ डेट—23 जनवरी 2026
इक्का (Ikka)
‘ना कोई गुलाम, ना कोई बादशाह… सिर्फ इक्का।’
इसी punchline के साथ सनी देओल ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया।
ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर 2026 में रिलीज होगी।



