बॉलीवुड

नाच के मैदान में साथ उतरेंगे हिना खान और रॉकी जैसवाल?

टीवी की चर्चित एक्ट्रेस हिना खान बीते कई वक्त से टीवी की दुनिया से दूर हैं। वह फिल्मों में पैर पसारने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि उन्हें लेकर खबर आ रही थी कि वह ‘नच बलिए 10’ (Nach Baliye 10) में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल (Rocky Jaiswal) के साथ हाथ आजमाएंगी। हिना खान (Hina Khan) और रॉकी जैसवाल का नाम सुनकर उनके फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच गई थी। वहीं हाल ही में इन सभी अफवाहों पर रॉकी जैसवाल का रिएक्शन आया है। हालांकि उनका रिएक्शन जानकर फैंस को थोड़ा निराशा हाथ लग सकती है। दरअसल, रॉकी जैसवाल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह डांस करते नजर आए। इस वीडियो में रॉकी जैसवाल ‘कंगना’ सॉन्ग पर डांस कर रहे थे। उनका वीडियो वायरल होने के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नक्ष यानी रोहन मेहरा ने कमेंट किया और ‘नच बलिए’ के लिए बधाइयां दीं। रोहन मेहरा ने रॉकी जैसवाल के वीडियो पर लिखा, “नच बलिए के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।” इसके साथ ही रोहन ने कमेंट में हार्टशेप वाला इमोजी भी शेयर किया। उनके इस कमेंट के बाद ही फैंस में खलबली मच गई, क्योंकि उन्हें लगने लगा कि रोहन मेहरा हिना खान और रॉकी जैसवाल की ‘नच बलिए 10’ में होने वाली एंट्री कंफर्म कर रहे हैं।रोहन मेहरा के इस कमेंट पर रॉकी जैसवाल ने भी रिएक्शन दिया। उन्होंने कमेंट के जवाब में लिखा, “कुछ भी??” रॉकी जैसवाल के इस रिएक्शन ने लोगों को असमंजस में डाल दिया है कि वह और हिना खान सच में ‘नच बलिए 10’ का हिस्सा बनेंगे भी या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button