
दिल्ली। शुक्रवार की सुबह डीजीजीआई और इनकम टैक्स की टीम इत्र कारोबारी व सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के यहां पहुंची। बताया जा रहा है छापा अलग-अलग 50 स्थानों पर छापामारी चल रही है। नोएडा, कानपुर, हाथरस सहित कई ठिकानों पर छापे पड़े हैं। बता दें पुष्पराज जैन ने ही समाजवादी इत्र लॉच किया था।