
जिला सूरजपुर के भैयाथान झिलमिली पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। बीते कुछ दिनों पहले भैयाथान में संचालित ऋषि ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने चोरी के फिराक में धावा बोला था। मगर पुलिस की टीम ने मनसूबों पर पानी फेर दिया था। चोर ताला तोड़ने में तो कामयाब हो गए थे, लेकिन चोरी करने में नाकाम रहे, वही झिलमिली थाना के प्रभारी फर्दीनंद कुजुर के मार्ग दर्शन में चोरों को धर दबोचा गया।