प्रतापपुर के रहने वाले विश्वनाथ ने आईफोन मोबाइल लेने के लिए किस तरह फिल्मी स्टाइल में खुद को खुद से ही किडनैप करने की साज़िश रची और खुद ही अपनी फिरौती के लिए मोबाइल पर 50000 की मांग घर वालो से किया पढ़ें हमारी खास रिपोर्ट।
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में 18 दिन पूर्व से 10 वर्षीय बालक रिशु कश्यप कहीं गायब था, जिसको लेकर प्रतापपुर के नागरिक काफी गुस्से में थे और उस बच्चे को कुशल वापसी के लिए थाना तक का धेराव भी कर चुके थे और जल्द से जल्द उस बच्चे की सही सलामती के साथ वापसी हो जाए इसके लिए पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी हुई थी। विश्वनाथ इस पूरी घटना को देख रहा था की बच्चा यहां से गायब है और उसके घर वालो से कोई पैसे की मांग भी किया है, फिर क्या विश्वनाथ भी फिल्मी स्टाइल की तरह घर से निकला और कई घंटे तक गायब रहा। फिर उसने अपने घर में एक मैसेज किया, जिसमें ₹50000 की मांग की गई थी जैसे ही उसके मम्मी पापा को मैसेज मिला दोनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और लोगों की मदद के साथ वह दोनों थाना पहुंच गए और अपने बच्चे को बचाने की गुहार लगाने लगे जब तक इसकी जानकारी प्रतापपुर के लोगों को लगा तो धीरे-धीरे वह भी थाना के पास इकट्ठे हो गए पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी बढ़ता गया पहले से एक बच्चा गायब है और ऐसे में दूसरे बच्चे का किडनैप होना और फिरौती की मांग से लोग पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे और चक्का जाम कर दिया वहीं दूसरी और बच्चे की किडनैप होने के दूसरा मामला आने के बाद पुलिस के भी होस उड़ गए और उन्होंने तत्काल जिले के आला अधिकारी को सूचना दी जिसके बाद तत्काल सूरजपुर और सरगुजा पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छानबीन शुरू कर दी उधर पुलिस खोज में लगी हुई थी दूसरी ओर प्रतापपुर में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था लोगो ने थाना के सामने नारेबाजी करते हुए चक्का जाम कर रखा था शाम होते आखिरकार लोकेशन के हिसाब पुलिस विश्वनाथ तक पहुंचा और उसे अपने कब्जे में लिया जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली पर जब उससे पूछताछ किया तो मामला ही कुछ और निकला विश्वनाथ ने आईफोन मोबाइल लेने के लिए खुद अपना अपहरण और फिरौती का साजिश किया था जिससे वह घर वालों से 50 हजार लेके मोबाइल ले सके विश्वनाथ की नादानी से आज बड़ा मामला हो सकता था जिस तरह से लोगों में पुलिस की प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा था सही समय पर अगर तत्परता के साथ पुलिस विश्वनाथ तक नहीं पहुंचता और उनके परिजन को नही देते तो कुछ भी हो सकता था वहीं पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि किसी भी तरह की अफवाह से बचे और पुलिस का सहयोग करें वहीं ऐसे युवा जो अपने ख्वाहिश पूरे करने के लिए नए नए तरीके करते है उससे बचे और समाज के लिए उदहारण बने