देशबड़ी खबरें

सूरत : पांच साल की मासूम की रेप कर पाइप में फेंका

सूरत : गुजरात के सूरत में एक 19 वर्षीय पड़ोसी ने पांच साल की मासूम लडक़ी के साथ दुष्कर्म करके उसे पाइप में फेंक दिया. घटना के लगभग 11 घंटे के बाद मासूम बेहोशी और गंभीर रूप से घायल हालत में मिली. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये खबर भी पढ़ें – सूरत : दरिंदों पर पब्लिक ने ही रखा इनाम

घटना शनिवार शाम और रविवार दोपहर के बीच की बताई जा रही है. घटना के वक्त लडक़ी अपने छह वर्षीय दोस्त के साथ खेल रही थी. तभी आरोपी ने उसे अगवा किया. छह वर्षीय बच्चे की गवाही पर पुलिस ने आरोपी कल्लू भूमिहार को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. लेकिन घटना को अंजाम देने की जगह को लेकर वह पुलिस को गुमराह कर रहा है.

188979 minor rape demo

पुलिस ने बताया कि लडक़ी के माता पिता मजदूर हैं. जिस पाइप में आरोपी ने मासूम को फेंका था, वह पास में चल रहे निर्माण में इस्तेमाल किया जाना था. आरोपी घटनास्थल को शराब पीने के लिए इस्तेमाल करता था.

 

https://www.youtube.com/watch?v=rQdbmksLF1I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button