खेलदेशबड़ी खबरें

Suresh raina ने mahendra singh dhoni की वजह से छोड़ी CSK और IPL-2020 ?

Suresh raina क्यों अचानक UAE से आईपीएल IPL-2020 छोड़कर वापस चले आए, इसकी चौंकाने वाली वजहें सामने आ रही है. दरअसल चैन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के मालिक श्रीनिवासन (Srinivasan) ने कहा है कि सुरेश रैना (Suresh Raina), महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)की तरह होटल में सुविधाएं चाहते थे.

इसके साथ ही वे होटल के खराब रूम और कोरोना वायरस (Corona virus) की डर की वजह से आईपीएल छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं. इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी और उनके बीच विवाद की खबरें भी सामने आई हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=wun0PosC320&t=26s

आपको बता दें कि  mahendra singh dhoni और Suresh raina ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लिया है और वे दोनों अच्छे दोस्त माने जाते हैं. यही वजह है कि धोनी के सन्यास के ऐलान के बाद रैना भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन अब उन दोनों के बीच आ रही इन खबरों ने उनकी दोस्ती पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button