सरगुजा: राजपरिवार के एक और सदस्य की राजनीतिक एंट्री

सरगुजा, (Realtimes) राजपरिवार और सदस्य ने राजनीति में कदम रख दिया है, ये हैं राजपरिवार के सबसे युवा चेहरे और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव. उन्होने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर दी है और उन्होने जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 2 से नामांकन भरा है.
ये खबर भी पढ़े – रायपुर: सरकारी अस्पतालों के लिए अच्छी हैं शासन की ये योजनाएं
एआईसीसी सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने सोमवार की सुबह 11:30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर से अपने समर्थकों के साथ रैली निकाली. जिसमें हजारों की तादात में कार्यकर्ता शामिल हुए. आदित्येश्वर सरगुजा जिले से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-2 से चुनाव लड़ने जा रहे हैं ।
आदित्येश्वर सिंहदेव के नामंकन के दौरान टीएस सिंहदेव भी उनके साथ रहे. नामांकन के बाद टीएस सिंहदे ने फेसबुक पर भी कई फोटो भी शेयर किये ।