रायपुर : 52 पाव देशी शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : शहर में अवैध रुप से शराब बेचने वाले गिरोह पर आबाकारी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रविवार की शाम थाना आमानाका में धारा 34-1 आब एक्ट के तहत आरोपी संतोष ताण्डी उम्र 45 साल निवासी चंदनडीह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर: लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसी एकजुट, विरोध तेज
घटना स्थल चंदनडीह के पास आरोपी के कब्जे से बोरी मे रखे 11 पाव देशी शराब पाए जाने पर जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : रापुसे के 17 अधिकारियों को मिला आईपीएस अवार्ड
वहीं गुढियारी पुलिस ने आरोपी राजू बारीक निवासी रामनगर के कब्जे से बोरी में रखे 6 अद्वी देशी शराब और जुगनू साहू निवासी शुकवारी बाजार गुढियारी के कब्जे से बोरी में रखे 29 पाव देशी शराब जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।