सिडनी : आस्ट्रेलिया से अपने फुटबाल करियर की शुरुआत कर सकते है उसेन बोल्ट
सिडनी : आठ बार के ओलम्पिक विजेता उसेन बोल्ट आस्ट्रेलिया से अपने पेशेवर फुटबाल करियर की शुरुआत कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 31 साल का यह पूर्व फर्राटा धावक आस्ट्रेलियाई लीग के क्लब सेंट्रल कोस्ट मैरिसनर्स से छह सप्ताह के करार पर बात कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें – लुसाने : हॉकी रैंकिंग : जर्मनी को पछाडक़र 5वें स्थान पर भारत
क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शॉन मिएललेकैम्प ने कहा है कि वह चार महीने से बोल्ट को तैयार करने में लगे हैं और हो सकता है कि वह आने वाले सीजन में क्लब के लिए खेलें।
आठ बार के ओलम्पिक विजेता उसेन बोल्ट
वहीं, फुटबाल एजेंट टोनी रैलिस ने कहा है कि करार तय मूल्यों पर आधारित होगा। उन्होंने स्काइ स्पोटर्स रेडियो से बात करते हुए कहा कि बोल्ट को लेकर अभी बातें चल रही हैं। उन्होंने कहा, सेंट्रल कोस्ट मैरिनर्स ने अपनी जेब पर काफी बड़ा दवाब डाला है और 70 फीसदी वेतन की गांरटी दी है। पिछले साल संन्यास लेने वाले बोल्ट ने कई बार फुटबाल के प्रति अपने प्रेम को जाहिर किया है।