छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
महासमुंद : कृषि स्थाई समिति की बैठक 4 को

महासमुंद : कृषि स्थाई समिति की बैठक आगामी शुक्रवार 4 जनवरी को दोपहर 1 बजे कार्यालय उप संचालक कृषि, महासमुंद में आयोजित की गई है। कृषि स्थाई समिति के सचिव एवं कृषि विभाग के उपसंचालक व्हीपी चौबे ने बताया कि बैठक में कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं की अद्यतन प्रगति पर चर्चा एवं विभागीय योजनाओं का अनुमोदन, रबी फसल के लिए उर्वरक, बीज व अन्य आदानों एवं कृषि गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ अन्य विभागीय विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सर्वसंबंधितों को नियत समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।