नई दिल्ली : महेश कुमार जैन आरबीआई के डिप्टी गवर्नर नियुक्त

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आईडीबीआई बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ महेश कुमार जैन को भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। वित्त मंत्रालय के अनुसार वित्तीय सेवा विभाग के सचिव राजीव कुमार ने जानकारी दी है कि महेश कुमार जैन को 3 साल के लिए केंद्रीय बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है। बैंकिंग में 30 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले जैन मार्च, 2017 में आईडीबीआई बैंक के एमडी बने थे।
बता दें कि आर.बी.आई. में पहले ही 3 डिप्टी गवर्नर हैं, जैन चौथे होंगे। फिलहाल गवर्नर उर्जित पटेल के साथ डेप्युटी के तौर पर बीपी कानूनगो, विरल वी. आचार्य और एन.एस विश्वनाथन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। महेश कुमार जैन ऐग्जिम बैंक, एनआईबीएम और आईबीपीएस के बोर्ड में भी शामिल रह चुके हैं। यही नहीं बैंकिंग सेक्टर को लेकर बनी कई कमिटियों में भी वह अहम भूमिका में रहे हैं।
2 ) नई दिल्ली : शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने घाटी जाएंगे राजनाथ
नई दिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से आतंकियों के खिलाफ आपरेशन निलंबित रखने के फैसले से आतंकी गुटों व पाकिस्तान की बौखलाहट के बीच सरकार शांति प्रक्रिया की दिशा में कुछ कदम और आगे बढ़ा सकती है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह 7 व 8 जून को जम्मू-कश्मीर का दौरा करके राज्य के लोगों को शांति प्रक्रिया की दिशा में अहम संदेश देंगे। गृहमंत्री प्रदेश में वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और सुरक्षा बलों के ऑपरेशन निलंबन की अवधि बढ़ाने को लेकर महत्वूपर्ण ऐलान कर सकते हैं। उनके दौरे के वक्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी साथ होगा।
समीक्षा के बाद करेंगे अहम ऐलान
राजनाथ सिंह दौरे के पहले दिन कश्मीर घाटी में राज्य सरकार व सुरक्षा बल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। दूसरे दिन वे जम्मू की यात्रा पर जाएंगे। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि गृहमंत्री का प्रस्तावित दौरा घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन पर रोक लगाने के फैसले के बाद हो रहा है। गृहमंत्री इस पहल के असर की समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति का ऐलान करेंगे। राज्य सरकार की मंशा है कि गृहमंत्री अमरनाथ यात्रा के दौरान भी ऑपरेशन पर लगी रोक जारी रखने का ऐलान करें। गृहमंत्री राज्य के असंतुष्ट युवाओं के अलावा अलगाववादियों को भी वार्ता का संदेश सांकेतिक रूप से दे सकते हैं।