छत्तीसगढ़
राजभवन के निज सचिव के घर चोरी करने वाला नाबालिग गिरफ्तार,1 लाख रुपए का सामान जब्त

रायपुर। राजभवन में पदस्थ निज सचिव के घर चोरी करने वाले नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी का सामान सोने के झुमके, 2 मोबाइल,1 टेबलेट, नगदी रकम और मोपेड जब्त की गई है। पूरा सामान लगभग 1 लाख रुपए का आंका गया है। आरोपी ने वाहन की पहचान छिपाने फर्जी नंबर प्लेट लगा दिया था। प्रार्थी राजेश कुमार चौधरी निवासी सिंचाई कॉलोनी राजभवन में निज सचिव के पद पर पदस्थ हैं। घटना 14 मार्च की रात हुई थी। प्रार्थी के सूने घर में आरोपी दीवाल फांदकर अंदर प्रवेश किया था। दरवाजा की जाली निकालकर सिटकनी खोलकर घर के अंदर घुसा था। घटना की शिकायत पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट के साथ थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम ने आरोपी को ढूंढ निकाला।