देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

नईदिल्ली : कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो परिवार सहित भारत पहुंचे, उतरते ही किया नमस्ते

 नईदिल्ली  ;  कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंच गए है. जस्टिन ट्रूडो भारत की सात दिवसीय यात्रा पर आए हैं. दिल्ली में एयरपोर्ट पर पहुंचते ही ट्रूडो परिवार ने नमस्ते किया. कनाडाई पीएम के साथ उनकी पत्नी और तीनों बच्चे भी आए हैं. ट्रूडो प्रधानमंत्री के रूप में पहली भारत यात्रा पर आए हैं. वह भारत और कनाडा के रिश्तों को मजबूत करने पर जोर और कनाडा में बढ़ते सिख कट्टरपंथ के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे.
उनकी इस यात्रा से पहले इसी सप्ताह दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक हुई है. इसमें रक्षा और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए सहयोग बढ़ाने के अलावा व्यापार और निवेश संबंधों को विस्तार देने पर चर्चा हुई. दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने ट्रूडो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक से पहले उनके लिए रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में दोरों देशों के पारस्परिक संबंधों के विस्तार की भूमिका तैयार की.1518933582ustin trudeauकनाडा के राजनयिक सूत्रों ने संकेत दिया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में संभवत: कनाडा के कई हिस्सों में बढ़ते सिख अतिवाद को लेकर भारत की चिंता पर भी चर्चा हुई. दोनों देशों के बीच लंबे समय से वृहद आर्थिक भागीदारी समझौता अटका हुआ है. सूत्रों ने कहा कि भारत में कनाडा का निवेश उचित संरक्षण के अभाव में घट सकता है.
सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों के अन्य वार्ताकारों की पिछले सप्ताह बैठक हुई, जिसमें इन अड़चनों को दूर करने और आगे बढऩे पर विचार विमर्श हुआ. सूत्रों ने कहा कि मोदी-ट्रूडो की बैठक में भी इन मुद्दों पर विचार विमर्श हो सकता है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ऐसे सभी मुद्दों पर चर्चा की जायेगी जिनको लेकर भारत चिंतित है. कनाडा में खालिस्तान समर्थक संगठन के उभरने और ट्रूडो की यात्रा के दौरान इस मुद्दे को उठाए जाने संबंधी सवाल के जवाब में कुमार ने कहा, ‘‘ यह एक अहम यात्रा है. द्विपक्षीय हित के सारे मुद्दे एजेंडा में होंगे.’’
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button