पंचत्तव में विलीन हुई तुनिशा

तुनिशा मामले में फिर एक नया खुलासा हुआ है। आरोपी शीजान ने पुलिस को बताया है, कि उनका और तुनिशा का ब्रेकअप तीन महीने के अंदर ही हो गया था । और दोनों के बीच में उम्र का भी फासला था।
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर इस वक्त पूरे देश में जबरदस्त हलचल है। एक्ट्रेस के परिवार वालों का आरोप है कि तुनिषा को शीजान परेशान कर रहा था, जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया।
एक्ट्रेस ने खुदकुशी क्योंकि इसके बारे में जांज-पड़ताल जारी है। तुनिषा डेथ मिस्ट्री में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब इस मिस्ट्री में सीक्रेट गर्लफ्रेंड की एंट्री हो गई है।
तुनीष की मां ने दावा किया है कि शीजान का पहले से किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप था। शीजान की बहनों के बाद, अब पुलिस ने शीजान के बारे में नया खुलासा किया है।
तुनिशा की मौत ने उनकी मां को तोड़ कर रख दिया है। उनके मन पर क्या बीत रही है वह किसी को भी नहीं पता है। बीती रात जब वह हॉस्पिटल में बेटी की बॉडी देखने पहुंचीं तो वह बेहोश हो गई। हॉस्पिटल के बाहर जब उन्हें देखा गया तो वह अपने आप खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं।
एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का आज पंच तत्वों में विलीन हो गईं. 20 साल की एक्ट्रेस की मौत ने उनके परिवार, फ्रेंड्स और फैंस को काफी गमगीन कर दिया है. किसी को विश्वास नहीं हो पा रहा है कि इतनी प्यारी तुनिषा अब इस दुनिया में नहीं हैं.