देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
बिलासपुर बस हादसा: पहाड़ी दरकने से 12 की मौत, राहत कार्य जारी

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में भारी बारिश के बाद बड़ा हादसा हो गया। बरठी के पास भालू क्षेत्र में एक निजी बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। हादसे के समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे। शाम करीब 6:25 बजे मरोतन से घुमारवीं जा रही यह बस एक टूटती पहाड़ी के नीचे आ गई।
मलबा और भारी पत्थर गिरने से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत की खबर है, जिनमें दो बच्चों को जीवित निकाला गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है, हालांकि भारी मलबे के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर दुख जताया है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।



