छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायपुर : कोंटा से बसपा प्रत्याशी बुधराम कटामि का रायपुर से अपहरण

रायपुर : बसपा के कोंटा विधानसभा से प्रत्यासी बुधराम कटामि को गुरुवार की रात लगभग 10 बजे न्यू राजेन्द्र नगर बसपा प्रदेश कार्यालय के आसपास से स्कार्पियो सवार कुछ लोगों ने जबरन गाड़ी में बैठकर के लेगए। बुधराम को मोबाइल में नामांकन भरने के बाद से कई दिनों से धमकियां मिल रही थी। बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत पोयाम ने बताया कि सभी 6 प्रत्यासी सहित जिला अध्यक्ष भी पार्टी कार्यालय शाम को आए हुये हैं। इसी दौरान पार्टी कार्यालय से बाहर मोबाइल में बात करते हुए स्कार्पियों में सवार कुछ लोगों ने अपहरण कर ले गए। कांग्रेस से धमकी मिल रही थी। प्रदेश अध्यक्ष ओपी बचपेयी ने घटना की जानकारी देते हुए एसपी को मौखिक शिकायत की गई है। बुधराम का मोबाईल बंद बताया जा रहा है।