छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की ऐतिहासिक पहल: 151 वाहनों को मुख्यमंत्री ने किया रवाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के कोने-कोने तक भरोसेमंद और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास परिसर से 151 अत्याधुनिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया। इन वाहनों के ज़रिए बस्तर और सरगुजा जैसे सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को समय पर प्रभावी इलाज मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल ‘स्वस्थ छत्तीसगढ़’ की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्होंने बताया कि पुराने और अनुपयोगी हो चुके वाहनों को स्क्रैप कर उनकी जगह नए आधुनिक वाहन शामिल किए गए हैं। इससे न केवल स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी, बल्कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की निगरानी और क्रियान्वयन भी अधिक प्रभावी होगा।

सुदूर क्षेत्रों में अब पहुँचेगी स्वास्थ्य सुविधा
नए वाहनों से जिला और विकासखंड स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारी तथा कर्मी, दूरदराज़ क्षेत्रों तक पहुँचकर स्वास्थ्य शिविरों की निगरानी, आपातकालीन हस्तक्षेप और त्वरित निरीक्षण कर सकेंगे। इससे राज्य की स्वास्थ्य वितरण प्रणाली और अधिक सक्रिय व उत्तरदायी बन सकेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह वाहन चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश के जिलों को दिए जाएंगे। पहले चरण में बस्तर और सरगुजा संभाग के 12 जिलों को भेजा जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही 851 नवीन एंबुलेंस सेवाएं शुरू की जाएंगी—जिनमें से 375 एंबुलेंस 108 आपातकालीन सेवा, 30 ग्रामीण चलित चिकित्सा इकाइयों के लिए और 163 ‘मुक्तांजली’ शव वाहन मुफ्त सेवा में शामिल होंगे।

जनजातीय समुदायों के लिए विशेष योजना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘जन मन योजना’ के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए 30 अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था भी शीघ्र की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षा ऋतु जैसे चुनौतीपूर्ण समय में भी अब सरकार घर-घर स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने के अपने संकल्प को मजबूती से पूरा कर सकेगी।

स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारियों की मौजूदगी
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करने के लिए पूरी क्षमता के साथ कार्यरत है। इस अवसर पर सीजीएमएससी के अध्यक्ष दीपक म्हस्के, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, आयुक्त डॉ. प्रियंका शुक्ला समेत कई अधिकारी और गणमान्यजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button