देश
अमित शाह का बंगाल में रोड शो, कहा- भीड़ दिखाती है कि बंगाल को अब बदलाव चाहिए

कोलकाता:बंगाल दौरे के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह ने तृणमूल के किले बोलपुर में रोड शो किया। बोलपुर में ममता से पहले 43 साल तक कम्युनिस्टों का कब्जा रहा है।
शाह ने कहा कि आपने कम्युनिस्टों को मौका दिया, ममता को मौका दिया, एक बार हमें मौका दीजिए और हम 5 साल में सोनार बांग्ला बना देंगे।
शाह ने कहा, ‘ऐसा रोड शो कभी नहीं देखा, भीड़ दिखाती है कि बंगाल की जनता अब बदलाव चाहती है।’ शाह का बंगाल दौरा आज खत्म हो जाएगा और वे शाम को दिल्ली रवाना हो जाएंगे।