रायपुर : सिहावा में 16 रेत खदानों में 12 बंद व 4 संचालित
रायपुर : मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने विधानसभा में भाजपा सदस्य श्रवण मरकाम के प्रश्रों के लिखित जवाब में बताया है कि सिहावा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 21 रेत खदानें घोषित की गई है, जिनमें से 16 रेत खदानें पर्यावरण सम्मति प्राप्त कर स्वीकृत है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उक्त 16 रेत खदानों में करेलीछोटी, सोनेवारा, परेवाडीह, मोहरेगा, डमकाडीह, डुमरपाली, कपालफोड़ी, गाडाडीह(ठे.), अमलीडीह, कुल्हाडीकोट, हतबंध, भीतररास बंद है, जबकि डाभा, सरगी, लडेर एवं बोरसी खदानें संचालित है।
श्रवण मरकाम के एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि धमतरी जिला खनिज संस्थान न्यास (उीएमएफ) निधि में 31 दिसंबर 2017 की स्थिति में 6 करोड़ 66 लाख 25 हजार एवं कांकेर जिला खनिज संस्थान न्यास निधि मेें 31 दिसंबर 2017 स्थिति में 38 करोड़ 95 लाख 42 हजार 494 प्राप्त हुआ है।