राजकोट में कीवी धमाका: ब्रेसवेल ने बताए जीत के हीरो, भारत से मैच छीनने वाले दो नाम

राजकोट वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से मात देकर सीरीज में जबरदस्त वापसी की। कप्तान माइकल ब्रेसवेल की अगुवाई में कीवी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 285 रन बनाए, जिसमें केएल राहुल का नंबर-5 पर उतरकर लगाया गया नाबाद शतक (112*) खास रहा। यह राहुल के वनडे करियर की आठवीं सेंचुरी थी, लेकिन उनका जश्न ज्यादा देर टिक नहीं सका।
न्यूजीलैंड की ओर से डेरेल मिशेल ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मिशेल ने शानदार शतक जड़ते हुए 131 रन नाबाद बनाए और लक्ष्य को आसान बना दिया। उनके साथ यंग की साझेदारी ने मैच का रुख पूरी तरह कीवी खेमे में मोड़ दिया।
मैच के बाद कप्तान माइकल ब्रेसवेल बेहद संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि यह टीम की “कम्प्लीट परफॉर्मेंस” थी—बॉलिंग से लेकर चेज तक हर विभाग में कीवी टीम ने दबाव को बखूबी संभाला। ब्रेसवेल ने साफ शब्दों में कहा कि डेरेल मिशेल और यंग ने मिलकर यह मैच भारत से छीन लिया। साथ ही उन्होंने जेडेन लेनोक्स की भी तारीफ की, जिन्होंने भारत में डेब्यू के दबाव के बावजूद मुश्किल ओवर फेंके।
इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। निर्णायक मुकाबला रविवार, 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा, जहां कई रिकॉर्ड दांव पर होंगे—भारत ने न तो इंदौर में कभी वनडे हारा है, न ही घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई वनडे सीरीज, और न ही कभी सीरीज डिसाइडर में कीवियों से मात खाई है। ऐसे में फाइनल मुकाबला हाई-वोल्टेज होने तय है।




