देशबड़ी खबरें
हनीमून पर अनुष्का-विराट हैं ‘जन्नत’ की सैर पर
हाल ही में शादी के बंधन में बंधे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हनीमून पर हैं। अनुष्का ने हनीमून की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। हालांकि उन्होने यह नहीं लिखा कि ये फोटो कहां की है।
हनीमून की इस फोटो में विराट और अनुष्का गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं । इनके पीछे सिर्फ बर्फ और बर्फ नजर आ रही है। भारत में भी इस समय कई पहाड़ी राज्यों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है । लेकिन विराट और अनुष्का अपना हनीमून भारत में मनाएंगे, ऐसी उम्मीद कम है। कयास यही लगाए जा रहे हैं कि विराट और अनुष्का विदेश हनीमून मनाने गए होंगे
इंस्टाग्राम पर अनुष्का ने इस फोटो के कैप्शन में बस इतना ही लिखा है कि लिखा है, 'स्वर्ग में, सचमुच', बता दें कि कश्मीर को भी स्वर्ग जन्नत कहा जाता है ।