छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
आज से पुरी जगन्नाथ मंदिर खुलेगा, 3 जनवरी से भक्तों को मिलेगी भगवान जगन्नाथ के दर्शन की इजाजत, कोरोना टेस्ट भी कराना होगा, छत्तीसगढ़ से भी कई श्रद्धालु दर्शन को पहुंचेंगे

रायपुर : ओडिशा के पुरी स्थित भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर करीब नौ महीने से भक्तों के लिए बंद है । लेकिन भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए खुशखबरी है कि आज से श्री जगन्नाथ मंदिल भक्तों के लिए खुलेगा। बाहरी लोगों को 3 जनवरी से दर्शन की इजाजत मिलेगी। इस दौरान रोज 5000 भक्त ही दर्शन कर पाएंगे।
मंदिर प्रशासक समिति और जिला प्रशासन की तरफ से कोविड के नियमों के मुताबिक, बाहर से आए भक्त टेस्ट के बाद ही मंदिर में जा पाएंगे। आपको बता दें ही हर साल छत्तीसगढ़ से भी लाखों श्रद्धालु श्री जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए जाते हैं ।