
बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के तुमनार से कोयाइटपाल के बीच पीएमजीएसवाय के तहत सडक़ निर्माण का कार्य चल रहा था जिससे नक्सली नाराज थे । बीती रात लगभग 12 बजे के आस पास अचानक ठेकेदार के तुमनार स्थित केम्प में नक्सली पहुंच कर निर्माण कार्य मे लगे चार वाहनों को आग के हवाले करते हुए ठेकेदार विशाल कुमार को अगवा कर लिया । ठेकेदार से पूछ ताछ के बाद नक्सलियों ने तेज धार धार हथियार से ठेकेदार की निर्ममता पूर्वक हत्या कर शव को सडक़ पर फेंक दिया । ठेकेदार विशाल कुमार धमतरी जिले के कुरुद का निवासी बताया जा रहा है जो पिछले दो तीन महीनों से सडक़ निर्माण का कार्य करा रहा था । इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है वही सडक़ निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदारों में भी काफी दहशत देखा जा रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार विशाल कुमार तुमनार से कोया इटपाल के बीच पीएमजीएसवाय की सडक़ निर्माण का कार्य पिछले कुछ महीनों से कर रहा था, इस बाद को लेकर नक्सली नाराज चल रहे थे । रविवार की रात लगभग 12 बजे नक्सलियों ने अचानक ठेकेदार के तुमनार स्थित केम्प में धावा बोल दिया और निर्माण कार्य मे लगे दो जेसीबी मशीन,दो अजाक्स मशीन को आग के हवाले करते हुए ठेकेदार विशाल कुमार को अगवा कर लिया, जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को सडक़ पर फेंक दिया । नक्सलियों ने शव के पास कुछ पर्चे भी फेंका है जिसमे सडक़ निर्माण का काम नही करने और इस काम मे किसी को वाहन नही लगाने की बाते लिखा है अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी भी दिया गया है । लगातार नक्सलियों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिए जाने से सडक़ या अन्य निर्माण कार्य मे लगे ठेकेदारों में दहशत देखा जा रहा है इसके अलावा क्षेत्रवासीयो में भी काफी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। इस घटना के ठीक पांच दिन पूर्व नक्सलियों ने गंगालूर मार्ग पर सडक़ निर्माण कार्य मे लगे आधा दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया था ।