छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
जगदलपुर : नक्सलियों ने तेलंगाना मुठभेड़ को फर्जी ठहराया
जगदलपुर : शुक्रवार को तेलंगाना बीजापुर सीमा पर हुये ग्रेहाउंडस व नक्सलियों के मुठभेड़ को माओवादियों नेता विकल्प ने फर्जी करार दिया है। सीपीआई माओवादी के प्रवक्ता द्वारा जारी आडियो बयान में कहा गया है कि छत्तीसगढ़, ओडि़सा व महाराष्ट्र में चल रहे सैन्य आपरेशन पर सवाल खड़ा करते कहा है कि सरकार बेगुनाह आदिवासियों को नक्सल बताकर उनकी हत्या कर रही है। इस टेप में कहा गया है कि इस फर्जी मुठभेड़ का करारा जवाब दिया जाएगा।
नक्सल नेता ने कहा है कि सरकार कार्पोरेट घरानों की कोठिया भरने खनिज संसाधनों का अंधाधुंध दोहन कर रही है। आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। इसके लिए सशस्त्र सुरक्षा बलों को इस्तेमाल किया जा रहा है। गौरतलब है कि नक्सली समय-समय पर विरोधीभाषी बयान भी जारी करते है ताकि वास्तविकता को लेकर संशय बना रहे।