छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
जगदलपुर : नक्सलियों ने सडक़ निर्माण में संलग्न दो वाहन जलाये
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती प्रांत ओडि़सा के मलकानगिरी जिले में बीती शाम नक्सलियों ने सडक़ निर्माण में संलग्न दो वाहनों को जलाकर खाक कर दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक माथिली थाना क्षेत्र के जोंदरागुड़ा में पीएमजीएसवाय की तेमुरपल्ली से कोटापल्ली के बीच सडक़ निर्माण का कार्य चल रहा था। यहां हथियारबंद नक्सली आ धमके और निर्माण कार्य को बंद करा दिया। रोड रोलर और जेसीबी मशीन के डीजल टैंक को क्षतिग्रस्त कर मशीनों में डीजल छिडक़ फूंक दिया। नक्सलियों ने बीते एक सप्ताह में ही बस्तर संभाग के कई जिलों में आगजनी और हत्या की एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।