खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports
अख्तर ने पाक कप्तान सरफराज का जमकर उड़ाया मजाक

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के हाथों पाकिस्तान की करारी हार के बाद कप्तान सरफराज अहमद और गेंदबाज हसन अली की जमकर आलोचना की।
पाकिस्तान को इस वर्षाबाधित मुकाबले में भारत के हाथों डकवर्थ-लुईस पद्धति से 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। यह उसकी वनडे वर्ल्ड कप में भारत के हाथों लगातार सातवीं पराजय है। भारत इस मैच में खेल के हर क्षेत्र में पाकिस्तान पर भारी साबित हुआ। शोएब अख्तर ने मैच के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट कर कप्तान सरफराज और हसन अली पर हमला बोला। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर सरफराज को बिना दिमाग का कप्तान करार दिया।