रेलवे में भर्तियों को लेकर चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला

नई दिल्ली
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से रेलवे में अगले दो वर्ष में चार लाख भर्तियां करने संबंधी घोषणा को ‘एक और जुमला’ करार दिया। उन्होंने कि करीब 5 साल खामोश बैठी सरकार अचानक खाली पदों को भरने के लिए जाग गई है।
रेलवे ने करीब 5 वर्षों तक 2,82,976 पदों को खाली रखा और अब अचानक नींद से जागते हुए कहा कि हम 3 महीने में इन पदों को भर देंगे! एक और जुमला!
इस सरकार में दूसरे विभागों की भी लगभग यही कहानी है। एक तरफ पद खाली पड़े हैं, तो दूसरी तरफ युवा बेरोजगार खड़े हैं।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 24, 2019
चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘रेलवे में करीब पांच साल से 2,82,976 पद रिक्त हैं और सरकार अचानक से जगती है और कहती है कि हम इसे तीन महीने में भरेंगे। यह एक और जुमला है।’ उन्होंने कहा, ‘कई सरकारी विभागों की यही कहानी है। एक तरफ खाली पद हैं और दूसरी तरफ बेरोजगार युवा हैं।’
बता दें कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा था कि रेलवे अगले दो वर्ष में सेवानिवृत्ति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिए कुल मिलाकर चार लाख लोगों को नौकरी के अवसर देने जा रहा है।
2014 से लगातार नई नौकरियों में ग्रोथ बढ रही है, यह उनके सर्वे रिपोर्ट से पता चलता है, जो झूठा प्रचार चल रहा है, यह उसको नकारता है और बताता है कि देश में नौकरियों की स्थिति लगातार सुधर रही है pic.twitter.com/2KUKBayWxH
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 23, 2019