ग्रैमी अवार्ड में कुछ ज्यादा ही बोल्ड नजर आईं प्रियंका, फैंस बोले देश को बदनाम मत करो

लॉस एंजिलिस (FOURTH EYE NEWS) दुनिया के सबसे बड़े म्युजिक अवार्ड का आयोजन लॉस एंजिलिस में हुआ, जिसमें शामिल होने के लिए देश की देसी गर्ल कही जाने वाली प्रियंका चौपड़ा भी शामिल हुईं, लेकिन वहां उन्होने जो ड्रेस पहनी उसने उनके देश फैंस के दिलों पर छुरियां चला दीं.
जी हां सफेद गाउन पहने प्रियंका चौपड़ा की ये ड्रेस ऊपर से इतनी खुली हुई थी, जिसे देखकर फैंस भड़क उठे, प्रियंका चौपड़ा ने अपनी फोटो, इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसपर ढेरों कमेंट आ आए हैं.
https://www.instagram.com/p/B7zrjjOJ5KK/
इससे पहले प्रियंका चौपड़ा ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ब्रायंट को श्रद्धांजलि दी, ग्रैमी अवार्ड के दौरान कई सितारे मौजूद थे, इन सभी ने समारोह में बास्केट बॉल के इस दिग्गज खिलाड़ी श्रद्धांजलि दी. इनमें डिप्लो, बिली रे साइरस, लिल नेस एक्स, कॉमन और प्रियंका शामिल हैं।
https://www.instagram.com/p/B7zRxF5J7ie/
ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अभिनेत्री ने अपने नाखून पर 24 लिखा था।
https://www.instagram.com/p/B7z6qBKJbWs/