
1 ) कोरबा : आपसी रंजिश को लेकर मारपीट
कोरबा : दर्री व कोतवाली क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने प्रार्थियों की रिपोर्ट के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है। पहली घटना दर्री थाना क्षेत्रांतर्गत स्वयं स्वीट्स दर्री बस्ती में घटित हुई। दर्री निवासी ज्योति हीरा पति अभय राम 48 वर्ष का विवाद दर्री बस्ती निवासी रमेश गुप्ता पिता महादेव प्रसाद 39 वर्ष के साथ चला आ रहा था। आपसी रंजिश को लेकर रमेश व ज्योति के बीच पुन: विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। रमेश व उसके दो अन्य साथी एक राय होकर ज्योति की जमकर पिटाई कर दी।
दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत ईमलीडुग्गू में घटित हुई। राजकुमारी पति आजाद ने आपसी रंजिश को लेकर रीता श्रीवास पति रामअनोज श्रीवास 30 वर्ष की पिटाई कर दी। घायलों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत कार्रवाई की है। इसी तरह बालको थाना क्षेत्र के लालघाट शराब दुकान के सामने तीन अज्ञात युवकों ने भवानी मंदिर बालको निवासी राणाप्रताप पिता संजय सिंह 20 वर्ष की जमकर पिटाई कर दी।
2 ) जगदलपुर : नकाबपोशों ने किया महिला का अपहरण
जगदलपुर : शहर के शहीद पार्क स्थित चौपाटी में मौजूद एक बड़े होटल से महिला वेटर का अपहरण कुछ नकाबपोश युवकों ने कर लिया है। होटल के मालिक अरुण धोते ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके होटल में काम करने वाली महिला भगवती को कुछ नकाबपोश उठाकर ले गए हैं। पुलिस को पहली जांच में पता चला है कि महिला का परिवार में शादी को लेकर कोई विवाद चल रहा था। ऐसे में पुलिस इस घटना को पारिवारिक विवाद से जोडक़र देख रही है।
3 ) महासमुंद : नौकरी के नाम पर ठगी, जुर्म दर्ज
महासमुंद : शासकीय विभाग में भृत्य के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 2.40 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। रकम देने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर पीडि़तों ने इसकी लिखित शिकायत सांकरा थाने में करते हुए कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक सल्डीह थाना सांकरा निवासी संदीप यादव ने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि 9 सितंबर 2017 से लेकर 25 मई 2018 के बीच सल्डीह निवासी आरोपी सभ्यसांची जाल द्वारा कृषि उपज मंडी
में भृत्य के पद में नौकरी लगाने के नाम पर 80 हजार रूपए और प्रार्थी के चाचा खेमड़ा निवासी नारायण यादव से भी खाद्य विभाग में भृत्य के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख 60 हजार रुपए लिया है। नौकरी नहीं लगी तो रकम की मांग की नहीं देने पर प्रार्थी ने इसकी शिकायत सांकरा थाने में आवेदन देकर की थी। जांच पश्चात पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
4 ) महासमुंद : सूने मकान से चोरी, जुर्म दर्ज
महासमुंद : रविवार-मंगलवार रात के बीच चोरों ने शहर के ईदगाह भाठा स्थित चंद्राकर निवास के सूने मकान में घुस कर सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल और नगदी रकम सहित 33 हजार रुपए पार कर दिए। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ईदगाहभाठा स्थित ओमप्रकाश चंद्राकर के वार्ड 3 स्थित सूने मकान का दीवाल फांदकर चोरों ने उनके घर की आलमारी से सोने का एक नग मंगलसूत्र कीमत करीब 23 हजार रुपए, एक नग चांदी की पायल 500 रुपए, दो नग मोबाइल साढ़े 6 हजार रुपए और 5 हजार नगदी कुल 33 हजार चोरी कर फरार हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
5 ) महासमुंद : चौथी की छात्रा से अनाचार
महासमुंद : खल्लारी थाना क्षेत्र के एमकेबाहरा में एक 10 वर्षीया चौथी की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने गांव के ही एक नाबालिग आरोपी के विरूद्ध धारा 376 और 4 पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मंगलवार 5 जून को उनकी पुत्री गांव के बाहर नहर किनारे साइकिल चलाने गई थी तभी करीब 11-12 बजे आरोपी ने खेत में ले जाकर अनाचार किया।
6 ) महासमुंद : जंगल में मिली युवक की लाश
महासमुंद : बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम बोकरामुड़ा निवासी टिकेश्वर बरिहा पिता दिलीप बरिहा (37) की लाश छिंदपाली के जंगल में मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। उनके परिजनों ने बताया कि वह ईंट भ_ा में काम करता था, जो पिछले एक महीने से गांव में है। शराब पीकर वह इधर-उधर धूमता रहता था। 3 जून की सुबह वह घर से निकला था जो घर नहीं लौटा था।
7 ) रायपुर : फर्जी गुमास्ता लाईसेंस बनाया, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
रायपुर : 1200 रूपए लेकर फर्जी गुमास्ता लाईसेंस बनाकर देने का मामला प्रकाश मेें आया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पारस कुमार साहा पिता लखन प्रसाद साहा 31 वर्ष अशोक विहार कालोनी गोंदवारा का रहने वाला है। प्रार्थी गोंदवारा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास किराना दुकान चलाता है। बताया जाता है कि आरोपी मोहम्मद मजहर हुसैन पिता सादिक अली 34 वर्ष निवासी सेक्टर 1 डीडीनगर प्रार्थी के दुकान में आया और अपने आप को नगर निगम का कर्मचारी बताया।
जिसके बाद आरोपी ने प्रार्थी की पत्नी से गुमास्ता लाईसेंस बनाने के लिए 1200 रूपए मांगा। जिसके बाद आरोपी ने प्रार्थी की पत्नी किरण शाह के नाम से दुसरे दिन ही गुमास्ता लाईसेंस लाकर दे दिया। जिसके बाद आरोपी ने एक साल से दुकान का टैक्स नहीं पटाए हो कहते हुए दुकान बंद करने को कहा नहीं तो 20 हजार रूपए का चालान काटने की बात कहीं। जिससे प्रार्थी को संदेह हुआ और नगर निगम ऑफिस में जाकर पता किया तो उक्त गुमास्ता लाईसेंस फर्जी निकला। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420,467,468,469,471 के तहत अपराध दर्ज किया है।