छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
मंत्री टंकराम वर्मा और राज्यपाल रमेन डेका की सकारात्मक मुलाक़ात

रायपुर। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास और उच्च शिक्षा विभाग संभाल रहे मंत्री टंकराम वर्मा ने आज राजभवन का रुख किया, जहां उन्होंने राज्यपाल रमेन डेका से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य के विकास, शिक्षा व्यवस्था और आपदा प्रबंधन जैसे अहम मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार, यह भेंट सौहार्द्रपूर्ण और रचनात्मक वातावरण में संपन्न हुई, जिससे आने वाले दिनों में राज्य की नीतियों और योजनाओं को लेकर नए सहयोग की उम्मीद जगती है।