
रायपुर : राजधानी में 2 अक्टूबर 2018 को बीजेपी ने गांधी जी की 150 वी जयंती आजाद चौक में मनाई। बीजेपी ने गांधी जी की प्रतिमा की फूलमाला की हार पहनाए । उधर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद्र ने बिलासपुर में भाजपा पर जुबानी हमला किया केशवचंद्र से नाराज बीजेपी ने गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस को सत्यबुद्धि दे ऐसी प्रार्थना भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष किया ।
2 ) रायपुर : विकास के नेतृत्व में किया गया नशा मुक्ति उपवास
रायपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर कांग्रेसजनों ने कल पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के खमतराई बाजार के गांधी प्रतिमा के सामने शाम से लेकर मध्यरात्रि तक नशा मुक्ति उपवास एवं सुंंदरकांड का पाठ किया गया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कल गांधी प्रतिमा खमतराई बाजार चौक में कल से नशा मुक्ति उपवास किया।
इसके साथ ही यहां पर सुंदरकांड का निरंतर पाठ किया गया। मध्यरात्रि तक चले इस कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों लोगों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधी जी के विचारधाराओं से जुड़ी पार्टी है। सत्य-अहिंसा के रास्ते पर चलकर अन्याय के विरुद्ध देश हित के लिए हमेशा खड़े रहने वाले लोग ही कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।