
रायपुर : रायपुर महापौर प्रमोद दुबे, निगम आयुक्त बंसल व उपासने हुए शामिल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत मोतीबाग स्थित रायपुर प्रेस क्लब परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रेस क्लब से अस्पताल वाले बाबा के मजार से वापस प्रेस क्लब में समाप्त हुआ।
रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित स्वच्छता दिवस कार्यक्रम में प्रेस क्लब सदस्यों के साथ नगर पालिक निगम महापौर रायपुर प्रमोद दुबे व आयुक्त रजत बंसल, सच्चिदानन्द उपासने,हिंदुस्तान स्काउट गाइड के राज्य आयुक्त डॉ राकेश मिश्रा के साथ विभिन्न स्कूलों के सैकड़ो विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
ये खबर भी पढ़ें – मंत्री बृजमोहन और महापौर ने एक-एक लाख देने की घोषणा
स्वच्छता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी के राष्ट्र के लिए समर्पित कार्यो का जिक्र करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के साथ सहभागी बनने का आव्हान किया और बच्चों को कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ्य जुड़ा हुआ है और स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जुड़ा हुआ है। उपस्थित समूह को अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया और महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए स्वच्छता दिवस को लेकर अपने विचार रखे।