छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
छत्तीसगढ़ में आज जमकर बारिश होने की संभावना

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में देर रात बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से थोड़ी रहत मिली है। वहीं नौतपा की भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में जमकर बारिश होने की आशंका भी जताई है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि, प्रदेश का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। ऐसा इसलिए कहा जाए रहा है क्योंकि, देश में प्री मानसून की एंट्री हो गई है। केरल के कई जिलों में बीते दिनों जमकर बारिश हुई है। मानसून की एंट्री का असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा और प्रदेश की जनता को जल्द गर्मी से राहत मिलेगी। प्रदेश में अचानक मौसम में बदलाव होगा और जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में 13 जून तक मानसून दस्तक दे देगा।