एनकेएम स्कूल खरहरकुड़ा में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

एनकेएम लायंस पब्लिक स्कूल मड़वारानी में 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक क्रीडा स्पर्धा का कार्यक्रम रखा गया साथ ही विद्यालय के हाउस अनुसार अनेक प्रकार के विविध क्रीड़ा प्रदर्शन किए गए।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रियंका गुप्ता के नेतृत्व व मार्गदर्शन में विद्यालय के पीटीआई शिक्षक तोमेश यादव ने विविध खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया। कबड्डी प्रतियोगिता में दो हाउस गंगा व ब्रह्मपुत्र में प्रतिस्पर्धा रही जिसमें गंगा हाउस के विद्यार्थियों फाइनल मैच में विजयी हुए। पूरे कार्यक्रम में कमेंटेटर के रूप में विद्यालय के संगीत कमलेश दास वैष्णव ने कमेंट्री किया। कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय रहा। इस अवसर पर प्राचार्या ने मेजर ध्यानचंद के जीवनी के बारे मे और उनके उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की। सभी बच्चों ने इसका आनंद प्राप्त किया