पक्के घर में सुरक्षित जीवन का सुख: अनिता ने पाया अपना सपना

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी विकासखंड की ग्राम पंचायत पुंदाग की अनिता अब अपने परिवार के साथ सुरक्षित और पक्के घर में रह रही हैं। वर्षों तक कच्चे मकान में रहने के बाद, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के माध्यम से उन्हें वर्ष 2024-25 में अपने घर की स्वीकृति मिली।
अनिता बताती हैं कि पहले बरसात में टपकती छत, सर्दियों की ठिठुरन और गर्मियों की तपन उनके परिवार के लिए रोजमर्रा की चुनौती थी। आर्थिक कठिनाइयों के कारण पक्का मकान बनाना उनके लिए संभव नहीं था। लेकिन योजना की मदद और समय पर उपलब्ध राशि एवं सामग्री से उनका घर तैयार हुआ।
अब नया घर उन्हें न केवल सुरक्षा प्रदान करता है, बल्कि सम्मान और गरिमा के साथ जीवन जीने का अवसर भी दे रहा है। अनिता भावुक होकर कहती हैं कि यह उनके जीवन की सबसे बड़ी खुशी है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की आभारी हैं।
प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना का उद्देश्य विशेष पिछड़ी जनजातीय परिवारों को पक्के और सुरक्षित घर उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने परिवार के साथ गरिमामय जीवन बिता सकें।




