देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
केशव प्रसाद मौर्य : केंद्र सरकार सभी के हितों का रखती है ध्यान

- हरदोई: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बेसहारा गोवंशों पर डंडे से नहीं आपसी सामंजस्य से नियंत्रण किया जाएगा। अधिकारी जनता और जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर हल निकालें। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सर्व समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है। उसी को देखते हुए केंद्र ने सवर्णों को 10 फीसद आरक्षण दिया है।
- वह बुधवार को देवमनपुर मल्लावां विधायक आशीष ¨सह के पिता शिवराज ¨सह को श्रद्धांजलि देने आए थे। करीब आधा घंटा रुककर परिवारजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और फिर मल्लावां लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें सड़कों और विकास कार्यों की जानकारी लेकर जिलाधिकारी से गोवंशों के लिए चिन्हित किए गए स्थलों की जानकारी ली और साफ कहा कि सामंजस्य से नियंत्रण किया जाए।
- पत्रकारों को उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार सभी जातियों को ध्यान में रखकर काम रही है। सवर्णों के लिए लोकसभा में पास किए गए आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री के इस फैसले का पूरा देश बधाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। कहा कि लोकसभा चुनाव, पार्टी संगठन व जिले के विकास को लेकर समीक्षा की गई है। केंद्र व राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम रही है। केंद्र सरकार सभी के हितों को ध्यान में रखती है। इसी के चलते सवर्णों के लिए 10 फीसद आरक्षण लोकसभा में पास कराया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर तहसील कर्मियों से मिलकर भूमि तलाश कर शीघ्र ही गोशालाओं का निर्माण कराया जाए। जिले भर की टूटी सड़कों को चयनित कर उन सड़कों का शीघ्र ही प्रस्ताव बनाकर भेजें।