जगदलपुर : परिवहन विभाग द्वारा जिले के लगभग 100 स्कूल बसों एवं चालकों की जांच की जाएगी। परिवहन नियमों को ताक में रखकर चलने वाले स्कूल बसों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार आरटीओ एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में जिले के विद्या ज्योति, निर्मल विद्यालय, सेंट जेविर्यस स्कूल, हम अकादमी, दिप्ती कान्वेंट के साथ लगभग 100 स्कूल बसों का निरीक्षण किया जाएगा और बस चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। किसी चालक को खतरनाक बीमारी होने पर उस चालक को वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्कूल बस में सीसीटीवी कैमरा लगा रहना भी अनिवार्य कर दिया गया है।
इस संबंध में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि आरटीओ एवं यातायात पुलिस द्वारा 21 जनवरी को स्थानीय लालबाग मैदान में सुबह 10 बजे से स्कूल बसों की जांच तथा चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।